🛑 रांची में शोरूम–बेगूसराय में फैक्ट्री का खुलासा
सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को सीबीआई ने 32 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में उनके भाई कुणाल आनंद, झाझरिया निर्माण लिमिटेड के एमडी सुशील झाझरिया और कंपनी कर्मचारी मनोज पाठक को भी हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, 21 अप्रैल को विशाल आनंद ने सुशील झाझरिया से मुलाकात कर रेलवे के ठेके दिलाने के एवज में 32 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने यह रकम सीधे न लेकर, रांची में अपने भाई कुणाल आनंद को देने को कहा। कंपनी एमडी ने सहमति जताई और कर्मचारी मनोज पाठक के हाथों रकम रांची भिजवाई।

CBI ने जाल बिछाकर जैसे ही मनोज पाठक ने पैसे कुणाल आनंद को सौंपे, दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामद राशि कुणाल आनंद के पास से मिली है।
जांच में सामने आया है कि यह रिश्वत रेलवे के ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, पुल निर्माण और ट्रैकलाइनिंग जैसे करोड़ों के प्रोजेक्ट्स के ठेके दिलाने के लिए दी जा रही थी। आगे की कार्रवाई में CBI की टीम ने झाझरिया निर्माण लिमिटेड के बिलासपुर स्थित दफ्तर पर छापा मारा, जहां से कई दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। कंपनी को हाल के वर्षों में रेलवे के बड़े ठेके मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।