भिलाई नगर, 20 अप्रैल। केनरा बैंक के 111 म्युल अकाउंट्स में फ्रॉड के करीब 87 करोड़ 60 लाख रूपए डिपाजिट होने का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर केनरा बैंक वैशाली नगर शाखा परमाल सिंह सींगोदिया पिता 40 वर्ष रगुवीर सिंह सिंगोदिया की शिकायत पर वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
वैशाली नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैक के 111म्युल अकाउंट्स में साइबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ है। बैंक ने केवल 22,05,173.53 रुपये की राशि होल्ड की। बाकी विथड्राल की गई।
बैंक मैनेजर की शिकायत पर से दुर्ग पुलिस ने धारा 318 (4) -BNS, 61(2)(a)-BNS, 317(2)-BNS, 317(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया।


