सड़क दुर्घटना में पुलिस आरक्षक सहित दो की मौत
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्, 31 दिसंबर। नया रायपुर के निमोरा में एक सड़क हादसा अभनपुर से लगे राजधानी ढाबा के पास हुआ है। जिसमें अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तिर्की की बाइक में आग लग गई और आरक्षक गंभीर रूप से झुलस गया।इस हादसे में एक अन्य युवक की की भी मौत हो गई है। आरक्षक अमलीडीह स्थित सरकारी क्वार्टर से ड्यूटी पर अभनपुर थाने जा रहा था। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल और झुलसे अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तिर्की की इलाज के दौरान मौत हुई। राखी पुलिस ने बताया कि निमोरा में हुए सड़क हादसे में दूसरे मृत युवक की पहचान दिनेश रक्सेल मौदहापारा निवासी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर रही है।