🟦 वकील पति उसे मारता पीटता और दुर्व्यवहार करता है
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 दिसंबर। एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसके पति से बचाया जाए। उसका पति पेशे से वकील है और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। पति उसे मारता पीटता है और दुर्व्यवहार करता है। साक्ष्य के तौर पर उसने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। आज मामला सामने आने के बाद महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब हो कि डाली तेवथिया नाम की ये युवती दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा है कि उसका वकील पति तरुण डबास उनके साथ मार-पीट करता है। इस समय वो मातृत्व अवकाश पर हैं और अपने मायके में रह रही हैं। महिला सब इंस्पेक्टर ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी काली एसयूवी से आता है और घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारता है।

इसके बाद जब डाली घर से बाहर आती है और उससे इस बारे में बात करती है तो वो उसके साथ धक्का मुक्की करता है और धमकाता है। वो उसकी मां के साथ भी बद्तमीज़ी और हाथापाई करता दिख रहा है। आरोपी डाली को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस मामले में डाली का कहना है कि उसका पति तरुण लंबे समय से उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार करता आ रहा है। वो एक वकील है और कहता है उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। उन्होने और उनके परिवार ने आरोपी के खिलाफ अब तक पुलिस में तीन शिकायतें दर्ज कराईं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और वो अब भी खुला घूम रहा है। ये मामला सामने आने के बाद डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि एक महिला पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है और ट्वीटर पर मदद मांगने को मजबूर है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इधर पीड़िता और उनके भाई द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने, गलत तरीके से रोकने, शरारत करने (नुकसान पहुंचाने) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।