सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ में आज इंटरनेट की 5जी सेवा लांच होने जा रही है। यह सेवा रिलायंस जिओ लेकर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थोड़ी ही देर में इस सेवा को औपचारिक तौर पर लांच करने वाले हैं। पहले चरण में यह सेवा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में दी जा रही है।
कंपनी ने अक्टूबर 2022 में देश में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू की थी। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर इसे दिसम्बर में लांच किया गया। इस बीच छत्तीसगढ़ में उपकरणों का अपग्रेडेशन जारी रहा। अब इसको आधिकारिक तौर पर लांच किया जा रहा है। राज्य में इस समय दो करोड़ 50 लाख मोबाइल यूजर हैं। उनमें से सबसे अधिक संख्या रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में ही है। टेलीकॉम अफसरों का कहना है, 5जी फाइबर एक केबल आधारित सेवा है, जो पहले से शहर में हैं। इससे घर पर एक सीमित रेंज में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी ऑपरेट कर सकते हैं। मगर, जैसे ही आप इस रेंज के बार निकलेंगे नेटवर्क चला जाता है। यहीं पर टॉवर आधारित नेटवर्क की जरुरत पड़ती है। यही सेवा आज से शुरू हो जाएगी। रायपुर में पिछले दो महीने से इसके आधारभूत ढांचे पर काम चल रहा था।
ब्रेकिंग न्यूज – रिलायंस जियो की 5जी सेवा 🔷रायपुर 🔷 बिलासपुर 🔷भिलाई दुर्ग में ♦आज से लांच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में करेंगे शुरूआत