ब्रेकिंग न्यूज़ दुर्ग में हत्या : सोते हुए घर जमाई पर सास ने गैती से किए कई वार, मौत के बाद शव छिपा कर बेटी के साथ हुई फरार, दोनों महिला आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ दुर्ग में हत्या : सोते हुए घर जमाई पर सास ने गैती से किए कई वार, मौत के बाद शव छिपा कर बेटी के साथ हुई फरार, दोनों महिला आरोपी गिरफ्तार


दुर्ग, 01 सितंबर। दुर्ग जिले के थाना रानीतराई क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली में सास द्वारा सो रहे घर जमाई पर गैती से चेहरे पर कई बार कर हत्या कर दी। घटना को छुपाने के लिए शव को खंडहरनुमा कच्चे मकान में बंद करने के बाद आरोपी सास एवं मृतक पत्नी दूसरे दिन फरार हो गए। आरोपिया का हाल-चाल जानने भाई के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। दोनों ही महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर तेल भेज दिया गया है।
रानीतराई थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम दरबार मोखली मे हुई हत्या की घटना मे पुलिस ने सास व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 29 अगस्त को ग्राम दरबार मोखली मे एक घर मे डीकम्पोज लाश मिली थी. शव टिकेश्वर देशमुख (30वर्ष ) का था जो कि मड़ोदा भिलाई निवासी थे. अपनी पत्नी अनीता देशमुख (28वर्ष)और सास भारती वर्मा (50 वर्ष ) व बच्चों के साथ पत्नी क़े मायके दरबार मोखली मे रहता था। टिकेश्वर देशमुख का शव उसके घर मे ही डी कम्पोज हालत मे बरामद किया गया था । घर मे बाहर से ताला लगा था। घर मे करीब तीन दिनों से कोई नहीं था । ताला लगाकर बाकी परिवार वाले कही चले गए थे। मृतक की सास भारती वर्मा ने अपने भाई राम अवतार वर्मा को फोन के माध्यम से बताया कि घर मे दामाद के साथ विवाद हो गया जिससे मुझे चोट आई हैं जिसके इलाज के लिए कही जने की बात कही और टिकेश्वर को भी चोट लगने की बात बताई और कहा कि जाकर देख लेना कि उसका क्या हाल हैं उसको इलाज के लिए ले जाना। जब भाई रामावतार वर्मा दरबार मोखली पहुंचा तो घर मे ताला लगा हुआ था। घर के बगल में खंडार नुमा कच्चे मकान से दुर्गंध आ रही थी।
तो गांव के कोटवार के साथ राम अवतार वर्मा ने घर को खोलकर देखा तो टिकेश्वर का शव पड़ा हुआ था. जांच के दौरान पता चला कि घटना के दिन दामाद के सो जाने के बाद सास ने गैती से ताबड़तोड़ हमला किया था ।
रानीतराई थाना के टीआई प्रकाशकांत से मिली जानकारी के अनुसार दामाद टिकेश्वर देशमुख व उसकी सास के बीच आये दिन विवाद होता था। 26 अगस्त को भी दोनों के मध्य विवाद हुवा जिसमे दामाद टिकेश्वर देशमुख ने अपनी सास भारती वर्मा को झारे से मार दिया था.उसके बाद खाना खाकर सभी लोग सो गये. घर के कमरे मे सास भारती वर्मा दो बच्चों को लेकर सोने चली गई और टिकेश्वर अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे मे सो गया. सोने के बाद रात्रि को सास भारती वर्मा ने गैती से टिकेश्वर देशमुख पर सोये स्थिति मे सिर पर वार कर दिया. चीखने कि आवाज सुनकर पति के बाजू में सोई पत्नी अनीता की नींद खुल गई । उसने देखा कि उसकी मां भारती वर्मा टिकेश्वर के सिर पर गैती से वार कर रही है ।तब तक टिकेश्वर की मौत हो गई थी उनके शव को घसीटकर बाजू में स्थित खंडहरनुमा कमरे में ले गए । इसके बाद घटना से संबंधित साक्ष्य को धो दिया गया। दूसरे दिन 27 अगस्त की सुबह भारती वर्मा अपनी बेटी अनीता बच्चों को लेकर इलाज कराने दुर्ग जाने की बात कह कर घर में ताला लगा कर निकल गए ‌। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस के द्वारा दोनों ही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।