सीजी आनलाईन न्यूज डेस्क, 22 फरवरी। राजधानी रायपुर में गोपनीय सूचना के आधार पर केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ने मैसर्स यूनाइटेड स्टील रायपुर के परिसर पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा कि इस फर्म में किसी भी प्रकार के माल या सेवाओं की आपूर्ति किए बिना बड़े पैमाने पर फर्जी बिल बनाने और नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने का काम चल रहा था।

आपको बता दें कि खबर यह भी आ रही है कि मैसर्स यूनाइटेड इस्पात ने ओड़िसा और छत्तीसगढ़ में स्थित विभिन्न फर्मों से 15.32 करोड़ रुपए का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना अन्य फर्मों को 16.94 करोड़ रुपए का फर्जी क्रेडिट पारित किया है। मामले की जांच जारी है, टीम ने फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है।