सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 5 जनवरी। रायपुर के आजाद चौक थाने में तीन कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला और ओबीसी विभाग के महामंत्री भावेश बघेल समेत किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हिमांशु जैन के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज, मारपीट, बलवा, तोड़फोड और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इन सभी पर यूथ कांग्रेस के महामंत्री भावेश के भाई की प्रिटिंग प्रेस में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। कांग्रेस के नेता आशीष द्विवेदी की शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।