Breaking News : डॉ संजय तिवारी दुर्ग विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त

Breaking News : डॉ संजय तिवारी दुर्ग विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 31 मार्च । राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका द्वारा डॉ. संजय तिवारी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वे भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति हैं। वहां कार्यकाल पूरा होने से पहले तिवारी यहां नियुक्ति पाने में सफल रहे।

डॉ. तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।