सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 अक्टूबर । चक्रवर्ती तूफान दाना कमजोर पड़ गया है। परंतु इसका असर बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग में देखने को मिलेगा इसके अलावा उड़ीसा से लगे छत्तीसगढ़ के जिलों में भी असर देखने को मिलेगा। जबकि हवा की गति कम होकर केवल 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। कल मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग रायपुर ने व्यक्त की है।
मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एच पी चंन्द्रा ने बताया कि आज 0130 बजे से 0330 बजे प्रातःकाल प्रबल चक्रवात दाना ने लेंड फॉल कर लिया है। देर रात्रि 23:30 बजे तक यह कमजोर होकर उत्तर उड़ीशा के ऊपर अवदाब के रूप पहुंच सकता है । इस समय अधिकतम हवा की गति 40-50 kmph रहने की संभावना है । इसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के ओड़ीशा से लगे जिलों मे रात के समय अच्छी वर्षा हो सकती है ।
हवा की गति अधिकतम 25kmph तक हो सकती है ।
कल से हवा की गति क्रमिक रूप से कम होकर 10-15 kmph सरगुजा संभाग और बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में सम्भावित है ।
कल 26 अक्टूबर को प्रदेश के मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी हो सकता है ।