BREAKING NEWS : उद्योगपति को टेंडर दिलाने कांग्रेस नेता ने झटक लिए 5 लाख 🛑 सीएम हाउस से डायरेक्ट काम करवाने का दिया था झांसा 🛑 दो के खिलाफ FIR दर्ज, जांच शुरू

<em>BREAKING NEWS : उद्योगपति को टेंडर दिलाने कांग्रेस नेता ने झटक लिए 5 लाख 🛑 सीएम हाउस से डायरेक्ट काम करवाने का दिया था झांसा 🛑 दो के खिलाफ FIR दर्ज, जांच शुरू</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 9 मई। टेंडर दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने एक कांग्रेस नेता के आलावा एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की है। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2021 में कोविड महामारी की वजह से उसकी फैक्ट्री बन्द होने के कगार में थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात रायपुर के रहने वाले श्रीनिवास अय्यर से हुई। उसने सीएम हाउस से टेंडर दिलाने के नाम पर उसकी मुलाकात वासुदेव यादव से कराई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर टेंडर दिलाने के एवज में उससे 5 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई की कार्रवाई करेगी