सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 12 मार्च । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का युवक उत्तर प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में नकद डेढ़ करोड़ रुपए के साथ शनिवार को जीआरपी द्वारा पकड़ा गया।
यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में डेढ़ करोड़ नकदी के साथ जीआरपी ने युवक को पकड़ा है. युवक को पकड़ने के बाद जीआरपी ने घटना की जानकारी आला अफसरों और इनकम टैक्स अधिकारियों को दी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक राजेश दास छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत कनकी तरदा का निवासी है. ऐसे में पुलिस उसके गृहग्राम गांव में भी जांच करेगी ।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रम्हपुत्र मेल के पहुचने पर एक युवक तेज़ी से भाग रहा था।जिसे संदेह के आधार पर रेलवे पुलिस ने पकड़कर पूछ ताछ की।चेकिंग के दौरान 5 सौ और 2 हजार के नोट बरामद हुए।
दिल्ली से कोलकाता ले जा रहा था रुपये
राजेश दिल्ली से रुपये लेकर कोलकाता जा रहा था। जीआरपी ने रुपये व आरोपित को आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक, वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त की जा रही है।
बैग में मिली दो हजार व पांच सौ की गड्डियां
शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे प्लेटफार्म की सीढ़ियों के पास ट्राली बैग लिए एक संदिग्ध युवक दिखा। उसे रोककर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें दो हजार व पांच सौ रुपये की गड्डियां मिलीं। जब उससे इतने कैश रुपये के बारे में पूछा गया और कागजात की मांग की गई तो वह संतोषजनक जानकारी नहीं दे सका।
काम पूरा होने पर मिलता है कमीशन
उसे जीआरपी कोतवाली लाया गया और रुपयों की गिनती की गई तो डेढ़ करोड़ रुपये मिले। पूछताछ में राजेश दास ने बताया कि उसे रुपये दिल्ली से आशीष अग्रवाल ने दिए हैं। ये रुपये कोलकाता में एक व्यक्ति को देने थे। उसके बदले उसे कमीशन मिलता। जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस कोरबा युवक के घर भी पहुचने वाली है।