भिलाई नगर 27 सितंबर। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक के साथ 11 लाख 27 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहक सेवा केन्द्र प्रारंभ करने के नाम पर बीएसएफ के अधिकारी के साथ ठगी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
नेवई पुलिस ने बताया कि आईजी बीएसएफ कैम्प रिसाली में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत बनय सिंह ने शिकायत किया है कि अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर मैसेज भेजा। पीड़ित ने उसे मोबाईल नंबर, ईमेल एड्रेस समेत अन्य जानकारी भी दी। पीड़ित को आरोपी द्वारा एक मेल भेजा गया। पीड़ित से ग्राहक सेवा केन्द्र के लिये सैटलमेंट राशि के रूप में रकम जमा कराया। बाद में लिमिट बढाने के नाम पर कुल रकम 11 लाख 27 हजार रुपए का ठगी होना बताया गया। पीड़ित ने अज्ञात मोबाइल धारक को शुल्क जीएसटी, टान्सपोटेशन, एनओसी, एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर भी रकम ऐठा गया। पीड़ित बनय सिंह ग्राम व पोस्ट साबौरा थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। बीएसएफ में 30 वर्षो से नौकरी कर रहा है। वर्तमान में सहायक उप निरीक्षक (रेडियो आपरेटर) सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : बीएसएफ अफसर से ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के नाम पर करीब 11 लाख रुपए की ठगी, शिकायत पर से नेवई थाना में मामला दर्ज