भिलाई नगर 14 जून । कुम्हारी ओवर ब्रिज पर रायपुर की ओर चढ़ते हुए आज सुबह 7:30 के करीब तेज रफ्तार ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। जिसके कारण 4 साल की मासूम बच्ची सड़क पर गिर गई। जिसे कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। घटना स्थल पर ही मासूम बच्ची की मौत हो गई। कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी कुम्हारी ने बताया कि गोंदिया महाराष्ट्र से बाइक में पति-पत्नी एवं 4 साल की बच्ची रायपुर आ रहे थे। सुबह 7:30 बजे के करीब कुम्हारी ओवर ब्रिज पर दुर्ग से रायपुर की ओर चढ़ते हुए पीछे से ट्रक क्रमांक डीडी 01 टी 9666 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। इस हादसे में बच्ची बीच सड़क पर गिर गई। जिसे कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। मृतका रियालती पिता लोकेश हलानी 4 साल गोंदिया महाराष्ट्र की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हलानी दंपति अपनी 4 साल की मासूम बच्ची के साथ काम की तलाश में रायपुर आ रहे थे इसी दौरान हादसे का शिकार हुए।
ब्रेकिंग न्यूज़ : कुम्हारी ओवर ब्रिज के पास 4 साल की बच्ची को कुचला ट्रक ने, घटनास्थल पर मौत, माता-पिता के साथ जा रही थी मासूम