🔴DMF सप्लायर के यहां भी जांच, 2 DSP कर रहे हैं लीड
रायपुर, 23 नवंबर। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने रविवार को प्रदेश के 5 जिलों के 20 से 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापे शराब, और डीएमएफ घोटाले से जुड़े हैं। जहां छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में डीएसपी सुरेश ध्रुव लीड कर रहे हैं वहीं डीएफ घोटाले के लिए डीएसपी राहुल शर्मा के नेतृत्व में संबंधितों के ठिकानों पर छापे की कार्यवाही जारी है।
जांच से जुड़े सूत्रों ने ‘सीजी न्यूज ऑनलाइन’ से चर्चा में बताया कि दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में छापे की कार्रवाई चल रही है।

बताया गया कि पूर्व IAS निरंजन दास, डीएमएफ से जुड़े कारोबारी हरपाल अरोरा के यहां भी जांच चल रही है।
सरगुजा में EOW-ACB की टीम ने पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम वित्तीय लेनदेन और विभागीय रिकॉर्ड से जुड़े कागजात की जांच कर रही है।

अंबिकापुर और कोंडागांव में भी ACB-EOW की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। हर जगह टीम ने मामले से जुड़े कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य संभावित साक्ष्यों की बारीकी से जांच की। हालांकि, रेड की अधिकृत पुष्टि ACB के अधिकारियों ने की है।


