भिलाई नगर 12 अप्रैल । जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तांदुला नहर में बहते हुए शव छावनी बस्ती के पास देखा गया। सूचना पर जामुल पुलिस के द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर शव गृह भेजा गया। नहर में बॉडी के बहते हुए आने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि तांदुला नहर में पानी छोड़ा गया है। बॉडी की एक युवक का शव नहर में बहते हुए छावनी बस्ती तक पहुंच गया है। सुबह देखे जाने पर इसकी सूचना आसपास के लोगों के द्वारा जामुल पुलिस को दी गई। बॉडी एक अज्ञात पुरुष की है जो ग्रे कलर का शर्ट पहने हुए हैं। उसकी जेब से कुछ रुपए भी मिले हैं। एक मंजन की डिब्बी भी मिली है। जिसके शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे। फिलहाल बॉडी को मरचुरी में रख दिया गया है।