सीमा सुरक्षा बल ने 12 वाॅ स्थापना दिवस पर अधिकारियों एवं जवानों ने किया 100 यूनिट रक्तदान
भिलाई नगर 31 अगस्त रिसाली स्थित सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल ने अपने 12 वाॅ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर -6 महाराणा प्रताप चौक रिलायंस में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 01 सितंबर 2010 को हुई थी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान, रेडक्रास सोसायटी रायपुर के मेडिकल स्टाफ, और सभी मीडिया के प्रतिनिधियों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों सहित कार्मिकों ने अपना रक्त दान कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। यह रक्तदान शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलता रहा।
इस शुभ अवसर पर एस के त्यागी, महानिरीक्षक, सुमंदर सिंह दबास, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय दुर्ग टी पी एस सिद्धू, उपमहानिरीक्षक (प्रधान स्टाफ अधिकारी अनिल कुमार ठाकुर, उपमहानिरीक्षक संजय शर्मा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई दिनेश मुर्मू , उपमहानिरीक्षक (सामान्य) एवं अन्य अधिकारी और जवानों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित डाॅ. विनोद कुमार, कमाण्डेंट (चिकित्सा) एवं रेडक्रास सोसायटी रायपुर के चिकित्सकों ने सभी लोगों कोे रक्तदान के महत्व को समझाते हुए रक्तदान के प्रति जागरूक किया। इस रक्तदान शिविर में छत्तीसगढ़ में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सभी वाहिनीयों, क्षेत्रीय मुख्यालय एवं सीमांत मुख्यालय के अधिकारी एव जवानों ने 100 युनिट रक्त दान किया। कार्यक्रम के अंत में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक, एस के त्यागी, ने उपस्थित सभी अधिकारियों कार्मिकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया।