होटल में कमरा बुक कर सजाई “जुएँ की महफिल”, कमरा नंबर 301 पहुंची पुलिस, दांव में लगे 3 लाख नगद और 7 मोबाईल जब्त

होटल में कमरा बुक कर सजाई “जुएँ की महफिल”, कमरा नंबर 301 पहुंची पुलिस, दांव में लगे 3 लाख नगद और 7 मोबाईल जब्त



रायगढ़, 17 अक्टूबर। रायगढ़ एसपी अभिषेक मीना के निर्देश पर शहर के अंश होटल में पुलिस टीम ने दबिश देकर जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही की है। यहां से आरोपी करण चौधरी, रिंकू उर्फ दुर्गेश साहू, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जावेद, दीपक अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, अविनाश सिंह एवं सुधीर अग्रवाल को 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा़ गया है। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 94 हजार नगद एवं 7 मोबाइल जब्त किया है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया जहां आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।