सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने एक तरफा प्रेम के चलते युवती का चाकू से गला रेत दिया। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम में लड़की को गाली देते हुए पोस्ट भी डाली। पोस्ट में लिखा कि बोला था ना तू मरेगी…। आरोपी ने मौका मिलते ही लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस मामले में उरगा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि जांजगीर जिले के धनपुरी गांव के रहने वाले चंद्रेश कंवर (23 वर्ष) के मामा का घर कोरबा के तुमान गांव में है। वह यहां अक्सर आया जाया करता था। उसने डेढ़ साल पहले गांव की रहने उमा (19 वर्ष) को देखा और उससे एकतरफा प्रेम करने लगा। बताया जा रहा कि चंद्रेश ने युवती से अपने दिल की बात भी कही मगर युवती राजी नहीं हुई। उसने लड़के को साफ इंकार कर दिया था कि वह उससे प्रेम नहीं करती है। इसके बावजूद युवक उससे बात करने की कोशिश करता रहता था। लगातार इग्नोर होने से चंद्रेश परेशान हो गया तो साल भर पहले लड़की के घर जा कर सबको डराया धमकाया और घर के बाहर रखे पैरावट में आग लगी दी थी। हमले से घायल पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दूर-दूर से खड़े होकर वह अक्सर उस पर नजर रखता था। पता नहीं कहां से उसे उसका मोबाइल नंबर मिला गया तो वह फोन भी करता था। कल शाम को जब लड़की जब मड़ई मेला देखने जा रही थी। उसी दौरान चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने लड़की की सहेलियों को कहा कि तुम लोग यहां से चले जाओ और फिर चाकू निकालकर लड़की का गला रेत दिया। घटना के बाद लड़की की सहेलियों ने ही पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपी ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है तथा वह इधर-उधर घूमता रहता था जबकि युवती 12वीं तक पढ़ाई के बाद से घर पर ही रह रही थी।
” बोला था ना तू मरेगी…।” 🛑 सनकी प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट और मौका मिलते ही युवती को मारा चाकू