कोलकाता के युवक का सेक्टर-7 ओवर ब्रिज के नीचे नाले में मिला शव

कोलकाता के युवक का सेक्टर-7 ओवर ब्रिज के नीचे नाले में मिला शव


भिलाई नगर 4 सितंबर। सेक्टर 7 नेहरू नगर ओवर ब्रिज के नीचे गैरेज रोड से लगे नाले में आज सुबह युवक का शव मिला है। भिलाई नगर पुलिस मौके पर मौजूद है। बॉडी को नाले से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। युवक कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि सेक्टर 7 नेहरू नगर ओवर ब्रिज के नीचे नाले में आज सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के द्वारा बॉडी को देखा गया था इसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को दी गई। नाले में पड़े युवक की समस्त सुरोजित राय पिता स्वपन रॉय केएमडीए शीतला मंदिर कोलकाता वेस्ट बंगाल के रूप में की गई है। युवक का यहां कैसे पहुंचा या स्वयं नाले में गिरा है इसकी जांच की जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।