भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नए कोच की तलाश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नए कोच की तलाश


🔴 इतनी होनी चाहिए योग्यता; मांग लिए आवेदन

सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 अगस्त। BCCI ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में नए कोचिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकाली है, जहां अभी तीन पद खाली हैं और अब इनके लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नए कोचिंग स्टाफ की तलाश में हैं और बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए आवेदन मंगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास तेज गेंदबाज ट्रॉय कूली साल 2021 में NCA के गेंदबाजी कोच बने थे। उनका तीन साल का कार्यकाल खत्म हो चुका था और वह कार्यकाल विस्तार पर थे।

नितिन पटेल ने दिया था इस्तीफा

इस बात की संभावना है कि ट्रॉय कूली की जगह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ले सकते हैं। वह पहले उनके साथ काम भी कर चुके हैं। मेडिकल टीम के प्रमुख नितिन पटेल समेत स्टाफ के कई सदस्यों के जाने के बाद कई पद खाली हैं। पटेल ने मार्च में पद से इस्तीफा दिया था। स्पिन गेंदबाजी कोच साइराज बहुतुले भी जा चुके हैं और अब राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में हैं।

वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल हो रहा खत्म

एनसीए के एक और कोच सितांशु कोटक नेशनल टीम के साथ जुड़ चुके हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का सीओई प्रमुख के तौर पर कार्यकाल इस साल के आखिर में खत्म हो रहा है और समझा जाता है कि वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। ऐसी संभावना है कि उन्हें 2027 वनडे विश्व कप तक पद पर बने रहने के लिए बोला जाए।

आवेदन भेजने की 20 अगस्त है आखिरी तारीख

BCCI ने तीन प्रमुख पदों के लिए इश्तेहार दिया जिसमें कहा गया है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के पद के लिए उम्मीदवार पूर्व फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेटर होना चाहिए, जिसके पास BCCI  लेवल दो या तीन का कोचिंग सर्टिफिकेट हो। बल्लेबाजी कोच के पद के लिए न्यूनतम पांच साल का प्रदेश या एलीट युवा स्तर पर कोचिंग अनुभव मांगा गया है। वहीं गेंदबाजी कोच के लिए भी इतना अनुभव जरूरी है। हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस के पद के लिए उम्मीदवार के पास खेल विज्ञान या संबंधित विषय में मास्टर्स (डॉक्टरेट को तरजीह) और न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है।