ऑफलाइन होगी बोर्ड परीक्षाएँ, संक्रमितों के लिए विशेष व्यवस्था, बारहवीं 2 तथा दसवीं का 3 मार्च को पहला पेपर
रायपुर, 10 फरवरी। छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सरकार ने तय कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन ही होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। इन केंद्रों में कोरोना से संक्रमित विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा की विशेष व्यवस्था होगी।
मंडल इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय सारिणी के हिसाब से कराने की तैयारी में जुट गया है। वर्ष 2021 में 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए 4 हजार 519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे परंतु कोविड-19 की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7 हजार 600 की गई हैं। प्रयास है कि जो विद्यार्थी जहां पढ़ाई कर रहा है, वहीं परीक्षा दे सके। मंडल ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए वाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को खत्म कर प्राचार्यों को यह जिम्मेदारी दी है कि वे स्कूल से ही एक परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षाएं करा लें। प्रायोगिक परीक्षाएं 31 जनवरी तक होनी थीं लेकिन अधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों को बाद में भी कराने की छूट मिली थी। संक्रमण की स्थिति में परीक्षार्थी को केंद्र प्रभारी को सूचना देनी हाेगी। उसके बाद उस विद्यार्थी के लिए अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस कक्ष में निरीक्षक आदि पीपीई किट पहनकर जाएंगे। मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी तथा वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएँगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक होंगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं व 12वीं में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 83 हजार और 10वीं में 3 लाख 93 हजार है। विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।
*सीबीएसई परीक्षा भी आफलाईन*
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। मंडल ने स्पष्ट किया है, इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही होगी।