बीएमएएस एक और खामी : नाइट अलाउंस पाने यूनियन की शरण में बीएसपी कर्मी, भुगतान के लिए सप्लीमेंट्री व्यवस्था बनाएगा प्रबंधन

बीएमएएस एक और खामी : नाइट अलाउंस पाने यूनियन की शरण में बीएसपी कर्मी, भुगतान के लिए सप्लीमेंट्री व्यवस्था बनाएगा प्रबंधन


भिलाई नगर 30 अगस्त । बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू होने के बाद से ही प्रतिदिन नई-नई परेशानियों का सामना भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों को करना पड़ रहा है । इन परेशानियों को लेकर वर्कर्स यूनियन से अप्रोच कर रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस संबंध में सीटू यूनियन का स्पष्ट अभी मत है कि बीएमएएस को बिना पूर्व तैयारी के कर्मचारियों के ऊपर थोपा गया है। जिसके कारण नित्य नईं परेशानियां सामने आ रही है। इस बार कर्मियों के अगस्त माह के वेतन पर्ची में रात्रि पाली भत्ते की रकम नहीं दिख रहा है।
कर्मियों को आधे अधूरे बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू होने के बाद अलग-अलग तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम में फेस रीडिंग करने के बाद अनुपस्थिति दर्ज होना, छुट्टियों का संयोजन गड़बड़ हो जाना इत्यादि। आज कर्मी जब अपने मोबाइल से एम-सहयोग में अगस्त माह के पे स्लिप में एक सितंबर को मिलने वाले वेतन में देखा तो पता चला कि रात्रि पाली में ड्यूटी करने के बाद भी वेतन पर्ची में रात्रि पाली भत्ता नहीं दर्शा रहा है। जिससे कर्मी परेशान हो गए एवं सीटू के पास शिकायत की।

सीटू की टीम मिली मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) से

रात्रि पाली भत्ता का मामला जैसे ही सीटू के संज्ञान में आया सीटू ने अलग-अलग विभागों से इसकी जानकारी ली I जिसमें पता चला कि सभी विभागों में रात्रि पाली भत्ते को लेकर एक जैसी स्थिति है अतः विषय की गंभीरता को देखते हुए सीटू के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) को पत्र देकर इस विषय पर बात किया सीटू प्रतिनिधि मंडल में जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, टी जोगा राव, डीवीएस रेड्डी थे प्रबंधन की ओर से संदीप माथुर एवं विकास चंद्रा उपस्थित थे

रात्रि पाली भत्ते के भुगतान लिए हो रही है पहल

चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) ने एच आर आई एस एवं सी एंड आई टी से बात करके पूरी जानकारी लेकर सीटू की टीम से कहा कि कहीं चूक हुई है इसीलिए यह स्थिति निर्मित हो रही है इसे दुरुस्त करने के लिए पहल किया जा रहा है यथासंभव इसे ठीक कर लिया जाएगा

वेतन के साथ नहीं हुआ भुगतान तो पूरक (सप्लीमेंट्री) में होगा रात्रि पाली भत्ते का भुगतान

महाप्रबंधक (एच आर) ने आश्वस्त किया कि यह प्रयास किया जा रहा है कि वेतन के साथ ही रात्रि पाली भत्ते का भुगतान हो सके I प्रयास के बावजूद यदि 1 सितंबर को वेतन के साथ रात्रि पाली भत्ते का भुगतान नहीं हो सका तो पूरक (सप्लीमेंट्री) व्यवस्था करके रात्रि पाली भत्ते का भुगतान किया जाएगा इसीलिए कर्मी परेशान ना होवे।

सीटू ने पहले ही कहा था पूरा दुरुस्त करने के बाद ही लागू करें बीएएमएस

ज्ञात हो कि सीटू पत्र के माध्यम से पहले भी प्रबंधन से मांग कर चुका है कि जब तक BAMS पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक उसे लागू न किया जाए अर्थात वेतन के साथ न जोड़ा जाए किन्तु जो स्थितियां सामने आ रही है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रबंधन ने इसे वेतन से जोड़ दिया है | इसीलिए सिस्टम में जब भी कोई समस्या आ रही है कर्मी अपने वेतन को लेकर चिंतित हो रहे हैं।