दुर्ग जिले के गांव में पटेल एवं यादव समुदाय में हुआ खूनी संघर्ष, तीन की हत्या, एक पहुंच अस्पताल, 15 गिरफ्तार में, पुलिस गांव में मौजूद

दुर्ग जिले के गांव में पटेल एवं यादव समुदाय में हुआ खूनी संघर्ष, तीन की हत्या, एक पहुंच अस्पताल, 15 गिरफ्तार में, पुलिस गांव में मौजूद



भिलाई नगर 8 सितंबर । नंदिनी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव नंदिनी खुंदनी में कल रात को यादव एवं पटेल समुदाय में हुए खूनी संघर्ष में तीन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जबकि एक गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला सहित जिले के आला पुलिस अफसर रात भर गांव में मौजूद रहे। अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा 15 गिरफ्तार कर में लेकर पूछताछ की जा रही है।


नंदिनी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी जब गांव की पुराना शीतला मंदिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा रात्रि 8:00 बजे के करीब भगवान गणेश की प्रतिमा को लाया जा रहा था। इस उत्सव के लिए डीजे भी बज रहा था।

इस दौरान धन्नू, कारण, वासु एवं राजेश सहित सभी नाच गा रहे थे। तभी धक्का मुक्की को लेकर के विवाद हो गया दूसरे दिन 7 सितंबर को गांव के बड़े बुजुर्गों सभी को बुलाया और समझौता करा कर मामले को शांत कराया।


डीएसपी संजय पुंडीर ने बताया कि सुबह करीब 11:30 स्वरूप पटेल को धन्नू, करण, वासु एवं राजेश यादव ने मिलकर स्वरूप पटेल की पिटाई कर दी। इसके बाद फिर बड़े बुजुर्गों ने दोनों ही पक्षों को समझकर मामले को शांत कर दिया। रात्रि 8:00 बजे वासु यादव के द्वारा आकाश पटेल को फोन पुराना शीतला मंदिर के पास बुलाया। आकाश के पहुंचने पर धन्नू यादव ने आकाश को चाकू मार दिया यह देख आकाश के 8-10 साथी धन्नू यादव वासु यादव करण यादव एवं राजेश यादव पर लाठी एवं डंडों से पिल पड़े। इस हुई मारपीट में करण यादव, वासु यादव एवं राजेश यादव को गंभीर चोटें 112 को सूचना मिलते ही स्टाफ पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत्यु घोषित कर दिया घायल आकाश यादव का इलाज चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में चल रहा है।


इसमें राजेश यादव पिता अश्वनी यादव 26 साल एवं करण यादव पिता अश्विनी यादव 21 साल दोनों ही सगे भाई थे जबकि वासुदेव यादव 19 साल इनका चचेरा भाई था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि मामूली विवाद को दोनों ही गुटों के द्वारा बड़ा बना दिया गया जिसके कारण तीन लोगों की जान चली गई है। श्री शुक्ल ने बताया कि मृतक राजेश यादव एवं कारण यादव के खिलाफ थाने में मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। अभी तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसकी सूची इस प्रकार है –