सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अक्टूबर। कुरूद विकासखंड के शिक्षाधिकारी आरएन मिश्रा को कार्य में लापरवाही बरतने पर राज्य शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उनके स्थान पर एबीईओ सीके साहू को प्रभारी बीईओ बनाया गया है।
धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि आरएन मिश्रा समीक्षा बैठक में सही जवाब नहीं दे पाए एवं कई महत्वपूर्ण पत्रों का भी जवाब नहीं देते थे। इसके अलावा उन पर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार नहीं करना जैसे कई आरोप हैं। 16 अक्टूबर को आत्मानंद स्कूल कुरूद में कलेक्टर नम्रता गांधी ने शिक्षा गुणवत्ता पर बैठक ली थी।
जिसमें प्राचार्य, सरपंच, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष, प्रधान पाठक आदि शामिल हुए थे। इस बैठक में श्री मिश्रा सही जवाब नहीं दे पाए एवं शिक्षा गुणवत्ता में असर कारक सुधार नहीं करना पाया गया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी के अनुशंसा पश्चात आरएन. मिश्रा (मूलपद प्राचार्य) प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद जिला धमतरी द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेशों/ निर्देशों का अवहेलना, विभागीय समीक्षा बैठक में जानकारी उपलब्ध नहीं कराना, महत्वपूर्ण पत्रों का समय-सीमा में निराकरण नहीं कर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने पर उनके निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला धमतरी नियत किया गया है।