🛑 ASP दुर्गापुर को हराया सीधे सेटों में
सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 मार्च। बीएसएल, बोकारो में 18 से 21 मार्च तक आयोजित इंटर स्टील प्लांट वालीबॉल चैंपियनशिप (एसपीएसबी) में भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने तूफानी शुरूआत करते हुए आज पहला मैच में ASP दुर्गापुर को सीधे सेटों में आसानी से परास्त कर दिया।

इसके पूर्व इंटर स्टील प्लांट वालीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार तिवारी निदेशक प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा रंग बिरंगे बैलून आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एवं देश के अन्य स्टील प्लांट के 9 टीम हिस्सा ले रहे हैं। सभी 9 टीमों को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया है ग्रुप ए में एसएसपी, जेएसडब्ल्यू एवं आरएसपी ग्रुप बी में आईएसपी, आरआईएनएल एवं डीएसपी दुर्गापुर ग्रुप सी में बोकारो स्टील प्लांट, एएसपी दुर्गापुर एवं भिलाई स्टील प्लांट शामिल है। उद्घाटन समारोह के पश्चात खेले गए पहले मैच भिलाई इस्पात संयंत्र और ASP दुर्गापुर के बीच खेला गया। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए,ASP दुर्गापुर को सीधे सेटों में 25/20 और 27/25, दो सेट में हराकर अपनी विजय अभियान की शुरुआत की।

टीम के कोच अजय कुमार सोनी ने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने विजय अभियान की शुरुआत कर दी है। टीम इस प्रकार है – कप्तान बी.एस.श्रीनिवास राव, एस.मनोज कुमार, देवीलाल, वी.के.पति, ख्वाजा अहमद, कोच अजय कुमार सोनी, मैनेजर ललन, रेफरी विनोद नायर है।