इंटर स्टील प्लांट वालीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची बीएसपी टीम

इंटर स्टील प्लांट वालीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची बीएसपी टीम


🛑 दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे कल


भिलाई नगर, 20 मार्च। बीएसएल, बोकारो में 18 से 21 मार्च तक आयोजित इंटर स्टील प्लांट वालीबॉल चैंपियनशिप (एसपीएसबी) में भिलाई स्टील प्लांट की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबला 21 मार्च की सुबह खेले जाएंगे।


भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम के कोच अजय कुमार सोनी ने बताया कि बीएसपी की टीम का विजय अभियान जारी है। लगातार अपने सभी मुकाबला में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। पहला सेमीफाइनल मैच कल सुबह 7:00 बजे जिंदल बेल्लारी विरुद्ध बोकारो के मध्य खेला जाएगा । जबकि दूसरा सेमीफाइनल में सुबह 8:00 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र विरुद्ध R.I.N.L.Vizag मध्य खेला जाएगा। टीम के कोच श्री सोनी ने बताया कि अब तक प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मनीष , राणाप्रताप और टीम के कप्तान B S श्रीनिवास राव के बेहतरीन प्रदर्शन किया है।