BJP विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मौत, सामने आई ये वजह

BJP विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मौत, सामने आई ये वजह


सीजी न्यूज ऑनलाइन 4 फरवरी । मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने बेटे अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले से 50 किलोमीटर दूर तराना तहदिल के माकड़ौन में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया. पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. किराना दुकान के पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने बेटे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सोमवार सुबह मंगल मालवीय और उनके बेटे अरविंद मालवीय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक उठाई और बेटे पर ताबड़तोड़ 2 गोलियां दाग दीं. 1 गोली सिर में और दूसरी छाती में लगी. अरविंद ने वहीं दम तोड़ दिया.

आपको बता दें कि आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और वर्तमान भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिता पुलिस हिरासत में

उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि माकड़ौन इलाके में एक शख्स ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है.