अवैध संबंधों के चलते भाजपा नेता की हत्या, ग्राम पचेड़ा की घटना, आरोपी गिरफ्तार

अवैध संबंधों के चलते भाजपा नेता की हत्या, ग्राम पचेड़ा की घटना, आरोपी गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 सितंबर। रायपुर के ग्राम पचेड़ा में देर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में रात करीब 11 बजे घटना हुई। बताया गया कि गांव के ही पवन कुमार ने युवक हेमलाल की टंगिया मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध संबंध के चलते हुई है। मृतक हेमलाल भाजपा का कार्यकर्ता था और पत्नी गांव की उपसरपंच है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि “आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने अवैध संबंध के शक में टंगिया से हमला कर हेमलाल मिर्चे की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।