🔴पुष्पराज पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप की कार्यवाही की मांग
भिलाई नगर 20 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में भाजपा पार्षद दल के संचेतक एवं वार्ड क्रमांक 12 डबरा पारा के पार्षद तुलसी राम ध्रुव आज पुरानी भिलाई थाना परिसर में जमीन में बैठकर धरना देने लगे। उनकी मांग थी कि डबरा पारा निवासी पुष्पराज नामक व्यक्ति के द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। जानकारी लगते ही मौके पर जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर थाना परिसर पहुंची उनके द्वारा पार्षद से मांग पत्र लिया गया और उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देने के बाद पार्षद ने अपना धरना समाप्त किया।

आपको बता दें कि वार्ड क्र. 12 डबरापारा के पार्षद तुलसीराम ध्रुव ने आरोप लगाया कि पुष्पराज नामक व्यक्ति, निवासी भिलाई-03 के द्वारा मीडिया एवं अन्य स्त्रोतों से झूठी अपवाह फैलाकर उनकी छवि धूमिल की है।. इसके अतिरिक्त पूर्व में भी पुष्पराज के द्वारा थाना परिसर में पार्षद के साथ वाद-विवाद करने का प्रयास किया गया था, उस समय तत्कालीन अधिकारी द्वारा उसे समझाईश देकर मामले को शान्त किया गया। पार्षद ने पुलिस को दिए गए ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि पार्षद के रूप में एक प्रकार से जनप्रतिनिधि का दायित्य में संलग्न हूँ, जिससे उल्लेखित व्यक्ति के कृत्य से उनकी छवि जनता के सन्मुख धूमिल हो रही है। इसलिए पुष्परराज, निवासी- भिलाई-03 के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।

थाना परिसर पहुंची जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर के द्वारा मांग पत्र लेते हुए पार्षद को अस्वस्थ किया कि मामले की जांच की जाएगी उसके पश्चात संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ।


