🔴सेंट थॉमस मिशन का 53वाँ वार्षिक समारोह में टॉपर स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित
भिलाईनगर, 01 नवंबर। स्वर्गीय बिशप डॉ. स्टाफ़ानोस मार थियोडोसियस मद्रास व कलकत्ता प्रांत के प्रथम बिशप तथा सेंट थॉमस मिशन भिलाई के संस्थापक का 18 स्मृति दिवस समारोह 4 एवं 5 नवंबर, 2025 को सेंट थॉमस आश्रम चर्च, कैलाश नगर, भिलाई में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। बिशप डॉ. जोशुआ मार निकोदीमोस ने मुख्य अतिथि होंगे। बिशप अलेक्सियोस मार यूसेबियस धर्माध्यक्ष, कलकत्ता आर्थोडाक्स धर्मप्रांत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
सेंट थॉमस मिशन, भिलाई का 53″ वार्षिक समारोह 5 नवंबर, 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया गया है। 4 नवंबर को प्रातः 7.00 प्रार्थना सभा एवं पवित्र मिस्सा बलिदान संध्या 5.30 संध्या प्रार्थना सभा एवं एम. जी. ओ. कैथेड्रल से कलीबाड़ी चौराहे होते हुए सेंट थॉमस आश्रम तक शोभा यात्रा निकल जाएगी। संध्या 6.30 शोभा यात्रा एम. जी. ओ. कैथेड्रल, ए. सी. सी. चौक, भिलाई से कलीबाड़ी चौक होते हुए सेंट थॉमस आश्रम पहुंचेगी।
संध्या 7:00 फादर डॉ. रेजी मैथ्यू द्वारा मार थियोडोसियस अनुस्मरण प्रभाषण दिया जाएगा। रात्रि 8:30 प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। 5 नवंबर को प्रातः 7.00 प्रार्थना सभा एवं पवित्र मिस्सा बलिदान, प्रातः 11.00 सेंट थॉमस मिशन, भिलाई का 53 वार्षिक समारोह पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12.00 स्कूल टॉपर का सम्मान किया जाएगा तथा दोपहर 12.30 प्रीतिभोज होगा। फादर जेकब थॉमस सचिव, कलकत्ता आर्थोडाक्स धर्मप्रांत एवं फादर स्ऐजीन जॉन मैथ्यू सचिव, सेंट थॉमस मिशन भिलाई के द्वारा सभी लोगों से दोनों ही कार्यक्रमों में उपस्थित होने की अपील की है।


