बाइकर्स युवक ने मचाई DHOOM 🛑 ओएलएक्स में एड देखकर आया 🛑 थाने के सामने टेस्ट ड्राइव का विडियो 👁️‍🗨️ बनवाया और 🛑 मोबाइल पकड़ा स्पोर्ट्स बाईक ले हुआ फूरररररर

<em>बाइकर्स युवक ने मचाई DHOOM 🛑 ओएलएक्स में एड देखकर आया 🛑 थाने के सामने टेस्ट ड्राइव का विडियो 👁️‍🗨️ बनवाया और 🛑 मोबाइल पकड़ा स्पोर्ट्स बाईक ले हुआ फूरररररर</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्पोर्ट्स बाइक चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने पहले थाने के सामने टेस्ट ड्राइव का वीडियो बनवाया और फिर अपना मोबाइल फोन बाइक के मालिक के पास छोड़कर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया।


आपको बता दें कि नवा रायपुर के सेक्टर 17 में रहने वाले हिमांचल भगत ने बताया कि उसने OLX पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। सप्ताह भर पहले आरोपी ने उसे बाइक खरीदने के लिए मैसेज किया और अपना नंबर भी शेयर किया। दोनों की बात हुई और आरोपी ने उसे बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक दिखाने को कहा। इस पर दोनों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जब आरोपी युवक ने बाइक टेस्ट ड्राइव के लिए मांगी तो दोनों तेलीबांधा थाने के ठीक सामने पहुंचे।

जहां आरोपी ने हिमांचल को अपना मोबाइल देते हुए टेस्ट ड्राइव का वीडियो बनाने की बात कही। एक से दो राउंड बाइक चलाने के बाद आरैपी उसकी आंखों से बाईक समेत ओझल हो गया। फिर आरोपी न अपना मोबाइल लेने लौटा और न बाइक खरीदने या वापस करने। कुछ घंटे इंतजार करने के बाद हिमांचल ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज करायी है और पुलिस को आरोपी का मोबाइल सौंप दिया है। हिमांचल ने जो वीडियो आरोपी के मोबाइल से बनाया है? उसी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश और मामले की जांच कर रही है।