सीजी न्यूज आनलाईन, 13 जुलाई। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में कोयला कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग होने की बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीआर कंस्ट्रक्शन नाम से कोयला कारोबारी का ऑफिस उद्योग भवन तेलीबांधा के पास है। फायरिंग के बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शूटर छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों को अपने टारगेट में रखे थे, जिन्हे लारेंस ऑपरेट कर रहा था। ये शूटर वसूली के पैसे नहीं मिलने पर कारोबारियों की हत्या करने की पूरी प्लानिंग बना चुके थे हालांकि रायपुर पुलिस ने कारोबारियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
आज सुबह तेलीबांधा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चल गई। घटना सुबह लगभग 11 बजे की है हालांकि गोलीकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है।
रायपुर एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फायर करते हुए दिखाई दिए। इससे पहले रायपुर पुलिस ने इसी प्रकार के झारखंड के एक गैंग को रायपुर में घटना को अंजाम देने से पूर्व पकड़ा था। इस घटना में भी इसी गैंग पर शक है फिलहाल शहर में नाकेबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब हो कि इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश के दो कारोबारियों की हत्या करने आए अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। ये शूटर कोयला कारोबारियों से वसूली करते थे। किसी कोयला कारोबारी द्वारा वसूली राशि देने से मना करने पर ये सभी शूटर उसकी हत्या करने रायपुर पहुंचे थे। शूटरों की तलाश में छत्तीसगढ़ एसआइबी की टीम भी जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चारों को अमन सिंह गैंग से जुड़ा मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर निर्देश दे रहा था।
रायपुर में कोयला कारोबारी दफ्तर के सामने फायरिंग कर भागे बाईक सवार 🛑 पुलिस मौके पर, किसी के हताहत होने से किया इंकार 🛑 चारों तरफ नाकाबंदी जारी