सीजी न्यूज ऑनलाइन, 29 जून। प्रदेश कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर बनाया गया है। जो संबंधित क्षेत्र में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव बिहार में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पूर्व विधायक भूवनेश्वर बघेल, शैलेश पांडेय और विनोद चंद्राकर को पर्यवेक्षक बनाया गया है। ये नेता बिहार विधानसभा चुनाव के संबंधित क्षेत्रों में जाकर प्रचार की रणनीति तैयार करेंगे।

