बडी़ खबर – महादेव ऐप के दिल्ली में चल रहे दो पैनल ध्वस्त

बडी़ खबर – महादेव ऐप के दिल्ली में चल रहे दो पैनल ध्वस्त



🔴 सोलह आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में
🔴 छः लैपटाप, 31 मोबाईल जब्त, होगा बड़ा खुलासा
भिलाई नगर, 18 नवंबर। महादेव आनलाईन बेटिंग ऐप से सट्टा संचालित कर रहे दो पैनलिस्ट के 16 लोगों की टीम को दुर्ग जिला पुलिस ने साकेत दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम लंबे समय से महादेव ऐप की इन दोनों ब्रांच पैनल के पीछे थी। एसपी दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि दो पैनल जो दिल्ली में स्थापित कर आपरेट किए जा रहे थे उनको ध्वस्त किया गया है। टीम आरोपियों को लेकर भिलाई पहुंच रही है। आरोपियों से 6 लैपटॉप और 31 मोबाइल बरामद हुआ है।