सीजी न्यूज ऑनलाइन 03 सितंबर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने आज ऑनलाइन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। लगभग डेढ़ साल पहले भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंचों पर दो बार नजर भी आए थे। आज एक बार फिर नंद कुमार साय ने बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता ले ली है।
कौन हैं नंद कुमार
छत्तीसगढ़ की सियासत का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाने वाले नंद कुमार साय तीन बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. नंद कुमार साय साल 1977 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे मध्य प्रदेश के विभाजन, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पहले तीन बार विधायक रहे.