रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी कार्रवाई में प्रदेश के उच्च प्रशासनिक अधिकारी, बड़े कारोबारी और सत्ता के करीबियों के अनेक ठिकानों पर दबिश दी गई। खबर आ रही है कि ईडी अब बड़ी कार्रवाई के इरादे से छत्तीसगढ़ में फिर छापेमारी करने वाली है। जिसके लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से बड़ी संख्या में जवानों और अफसरों की टीम के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।
गौरतलब हो कि ईडी ने दो दिन पहले कोयला, रेत, शराब कारोबारियों समेत छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के यहा छापे मारे थे। बाद में की गई जांच और उनसे की गई कड़ी पूछताछ के बाद आज़ जो खबर मिल रही है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर बिश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के नंबर वन आईएएस समीर बिश्नोई के आलावा सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के अंकल लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है। वहीं रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये कहा है। बताया जाता है कि अभी भी ईडी मामलों की तहकीकात में जुटी हुई है वही ईडी के उच्चाधिकारियों की छत्तीसगढ़ में मौजूदगी को लेकर यहां के उच्च प्रशासनिक हलकों में भय का माहौल है। छत्तीसगढ़ में विगत दिनों ईडी ने जिन अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी, उनकी अब गिरफ्तारी की भी खबर आ रही है। आज भी कार्रवाई को तेज करते हुए कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी से लेकर रसूखदार अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ भी किये जाने की जानकारी मिली है। छापेमारी कार्रवाई में कई प्रमुख दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसके आधार पर उनसे जुड़े और लोगों पर ईडी का शिकंजा कसना तय है।
अब तक छत्तीसगढ़ में ईडी, आईटी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने प्रदेश के कई उच्च अधिकारियों और रसूखदार कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में ईडी ने लोकल पुलिस पर भरोसा नहीं किया और सीआरपीएफ को अपने साथ रखा। अब बड़ी संख्या में बल डिमांड की खबर से फिर बडी़ कार्रवाई की संभावना है।
बड़ी खबर – आईएएस सहित तीन बड़े अफसर गिरफ्तार, अब ईडी की और बड़ी कार्रवाई की तैयारी, लोकल पुलिस को किया साईड, सीआरपीएफ से बड़ी संख्या में मांगा बल