सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 16 अगस्त । आईपीएल 2025 18वे सीजन का आगाज़ मार्च में शुरू होने की संभावना है. आगामी सीज़न से पहले मेगा ऑक्शन का होना तय है। जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा भी खुलेगा. आईपीएल 2025 से पहले कई नियमों में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी सीज़न में मैचों की भी संख्या बढ़ाई जाएंगी. अब तक आईपीएल (IPL)में 74 मैच होते थे. लेकिन अब मैच की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.
आईपीएल 2025 में बढ़ेंगी मैचों की संख्या
आईपीएल अब तक 17 सीज़न खेले जा चुके हैं. पहले संस्करण को वर्ष 2008 में खेला गया था. हालांकि तब से लेकर अब तक इस लीग में कई बड़े बदलाव भी देखनो को मिले हैं.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार आगामी आईपीएल 2025 से पहले एक नियम में संशोधन हो सकता है. दरअसल हर साल इस लीग में 74 मैच खेले जाते थे.
लेकिन अब बोर्ड आगामी सीज़न से पहले इस संख्या को बढ़ा कर 84 कर सकता है. बीसीसीआई ने अभी तक इसकी घोषणी नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका ऐलान जल्द ही हो जाएगा.
विदेशी खिलाड़ियों के लिए होंगे नए नियम
हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ मुंबई में मीटिंग की थी. जिसमें बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल खड़े किए थे.
दरअसल कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होने के बाद बीच सीज़न अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा देते हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई के आदेशनुसार फ्रेंचाइजी इन विदेशी खिलाड़ियों पर 3 साल तक का प्रतिबंध लगा सकती है.
रिटेन खिलाड़ियों की बढ़ सकती है संख्या
मेगा ऑक्शन के लिए मौजूदा वक्त में एक फ्रेंचाइजी कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. लेकिन आने वाले सीज़न में ये संख्या बढ़ कर 5 से 6 हो सकती है.
इसके अलावा बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों को 2 राइट टू मैच कार्ड (RTM) भी दे सकती है. इस नियम के तहत फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जो पिछला सीज़न वही फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. हालांकि इस नियम से सभी फ्रेंचाइजियां खुश नहीं है.