सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 नवंबर। मिजोरम में एक पत्थर की खदान धंसने से 15 से 20 मजदूर फंस गये हैं। जहां यह घटना हुई है वह आइजोल से करीब 160 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। घटना के वक्त खदान में कई लोग काम कर रहे थे।

इलाके के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जहां यह घटना हुई है वह आइजोल से करीब 160 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। मौके पर कई लोग काम कर रहे थे। जब खदान ढही, तो एक वर्कर मुश्किल से बाहर निकल आया जबकि बाकी लोग अंदर ही फंस गए। खदान से जुड़े लोगों ने बताया कि जब मजदूर यहां पर काम कर रहे थे, तभी अचानक ढीली मिट्टी ने खदान को बंद कर दिया।

यह तब हुआ, जब वर्कर स्टोन्स को तोड़कर कलेक्ट कर रहे थे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी वर्कर को बाहर नहीं निकाला जा सका है। इस दौरान जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।