भिलाई नगर, 27 जून। मध्यप्रदेश के खरगोन शहर की चौहान बाड़ी काॅलोनी में एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने सरप्राइज छापा मारा तो नजारा देख सभी की आंखें फटी रह गईं। पुलिस के अनुसार मकान से पकड़ा गया मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के छावनी थाना क्षेत्र का नियाज है जो कि लड़कियों को ट्रेन के जरिये खंडवा बुलाता था। वहां से सड़क मार्ग से इन्हें खरगोन लाया जाता था। मकान की जांच में महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस को मुख्य आरोपी नियाज ने खुद को ऑनलाइन कंपनी का मैनेजर बताया था। इस मामले में गिरफ्तार कुछ महिला-पुरुषों को कल ही पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आरोपियों में तीन महिलाएं, दो किशोरियां और आठ पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। एमपी पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी नियाज की हिस्ट्री खंगाली तो इसके द्वारा पूर्व में रायपुर में सेक्स रैकेट संचालन की जानकारी मिली। आरोपी ने खुद को ऑनलाइन कारोबारी बताकर मकान किराये से ले रखा था तथा राधेलाल से वह छत्तीसगढ़ से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें बुलवाता था।
खरगोन थाना थाना बीएल मंडलोई ने CGNewsonline को बताया कि मंगलवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौहान की बाड़ी में सोनू सैनी के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश निवासी कैम्प क्षेत्र थाना छावनी दुर्ग छत्तीसगढ़, राजेश निवासी भिलाई छत्तीसगढ़, जगदीश प्रसाद नामदेव भिलाई छत्तीसगढ़, अमित शर्मा निवासी कृष्ण कुंज खरगोन, राधेलाल निवासी बोरसी दुर्ग छत्तीसगढ़, नियाज अहमद निवासी कैम्प-2 थाना छावनी, भिलाई, मनीष कुमार निवासी भिलाई व जितेंद्र चौहान निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़ का बुधवार को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इन्हें दोपहर में न्यायालय में पेश किया गया था। पकड़ा गया आरोपी नियाज लड़कियों को ट्रेन के जरिये खंडवा बुलाता था। वहां से सड़क मार्ग से इन्हें खरगोन लाया जाता था। गिरफ्तार अमित शर्मा पूर्व में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा था।टीआई के अनुसार पकड़ी गई तीन महिलाएं, एक किशोरी छत्तीसगढ़ और एक किशोरी बंगाल की निवासी है। पुलिस के अनुसार भिलाई के मूल निवासी मुख्य आरोपी नियाज ने खुद को ऑनलाइन कंपनी का मैनेजर बताकर मकान किराये से लिया था। यहां वह कुछ ही दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहा है। इसकी सूचना पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पूरी बात लाई गई। इसके बाद सर्च वारंट के आधार पर संबंधित मकान में दबिश दी गई। मकान से कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
बड़ी खबर 🔵 आनलाईन कारोबार के नाम पर किराये का फ्लैट ले चल रहा था सैक्स रैकेट 🛑 भिलाई के आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों को एमपी पुलिस ने धरदबोचा 🛑 सैक्स रैकेट के साथ आनलाईन कारोबार भी जांच के दायरे में

