सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 02 अगस्त । डायरेक्ट-टू-होम (DTH) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार की तरफ से एक निर्णय लिया गया है और इससे DTH प्रोवाइड करने वाली कंपनियों को काफी लाभ होने वाला है। दरअसल नई नीति के तहत कंपनियों को इजाजत दी जाती है कि फॉरेन सैटेलाइट ऑपरेटर्स भी भारत में लोकल यूनिट लगा सकते हैं। अप्रैल 2025 से कंपनियों को परमिशन दी जाती है कि वह चाहें तो भारत में नया सेटअप कर सकते हैं।
कैसे होगा लाभ
यह निर्णय आने के बाद कोई भी फॉरेन कंपनी आसानी से भारत में अपना सेटअप कर सकती है। साथ ही अब भारतीय सैटेलाइट यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें सर्विस प्रोवाइडर जियो, एयरटेल जैसी कंपनियों को भी फायदा हो सकता है। क्योंकि ऐसा होने के बाद उन्हें भी सस्ते में सैटेलाइट नेटवर्क प्राप्त करना आसान हो जाएगा।
डॉलर की जगह INR में कर पाएंगे भुगतान
अभी तक DTH के लिए सैटेलाइट का इस्तेमाल करने के लिए कंपनियों को USD में पेमेंट करनी होती है। परंतु भारत में कंपनियों को इसकी इजाजत मिलने के बाद वह INR में पेमेंट कर सकेगी। इसको लेकर भी सरकार विदेशी कंपनियों के साथ डील साइन कर रही है। अगर ऐसा होता है कि कंपनियों के लिए मनी एक्सचेंज रेट समेत कई अन्य टैक्स से बचा जा सकता है।
जाने बड़े सैटेलाइट प्रोवाइडर्स के बारे में
SES, AsiaSat, Instelsat और Measat जैसी कंपनियां हैं जो भारतीय कंपनियों को अभी सैटेलाइट नेटवर्क दे रही हैं। इसमें टीवी ब्रॉडकास्टर और डीटीएच ऑपरेटर भी हैं। लेकिन अभी पेमेंट डॉलर में होती है तो सेवा शुल्क स्वयं ही ज्यादा हो जाती है। अगर INR में पेमेंट होगी तो खुद ही सर्विस की फीस भी कम हो जाएगी।
सरकार का निर्णय
इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन ऑफ ऑथराइजेशन से अथॉरिटी मिलने वाली कंपनियां ही भारत में अपना सेटअप कर सकती हैं। इसके लिए अप्रैल 2025 तक की डेडलाइन भी तय कर दी गई है। इसके अलावा लोकल यूनिट्स से भी इसको लेकर सहायता हासिल की जा सकती है। यानी किसी भी विदेशी कंपनी को भारत में सेटअप लगाने से पहले भारतीय एजेंसी से इजाजत लेनी होगी।
एक्सपर्ट्स का अभिमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों को इससे सीधा लाभ होगा, क्योंकि अब उन्हें मनी एक्सचेंज के लिए कमिशन नहीं देना होगा। ये इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव होने वाला है। साथ ही सरलता से सर्विस भी हासिल की जा सकेगी। इससे विदेशी कंपनियों के सैटेलाइट नेटवर्क को सीधा भारत में खरीदा भी जा सकता है।