बड़ी खबर-आठ लाख के इनामी नक्सली हड़मा उर्फ सनकु को मार गिराया

बड़ी खबर-आठ लाख के इनामी नक्सली हड़मा उर्फ सनकु को मार गिराया


बड़ी खबर-आठ लाख के इनामी नक्सली हड़मा उर्फ सनकु को मार गिराया

सुकमा, 2 अगस्त। जिले के भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर के जंगलों में अलसुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने डीवीसी मेंबर हड़मा उर्फ सनकु को मार गिराया है। मारे गए नक्सली का शव, 1 पिस्टल, दो बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री जवानों ने मुठभेड़ स्थल से बरामद की है। विदित हो कि दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी मेंबर सनकु पर 8 लाख का इनाम था।

एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सनकु माओवादियों के माड़ डिवीजन में बतौर सदस्य सक्रिय था। कुछ समय पहले ही वह दक्षिण बस्तर डिवीजन में आकर नक्सलियों के किस्टाराम एरिया कमेटी के साथ घूम रहा था। सनकु छोटेडोंगर, ओरछा, नारायणपुर, जगरगुंडा, गोलापल्ली, चिंतागुफा, भेेजी व एर्राबोर थाने में दर्ज 11 नक्सली वारदात का आरोपी था। दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के कंपनी नंबर 3 में एवं नक्सलियों की बटालियन में रहने के दौरान सनकु सुकमा जिले में हुई नक्सली वारदात में शामिल था। भेजी थाना क्षेत्र के भंडारपदर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के अस्थायी कैंप लगाए की सूचना के बाद रविवार रात कोत्ताचेरु सीआरपीएफ कैंप से उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन गिरिजाशंकर साव, डीआरजी कमांडर हेमंत पटेल व संदीप मांडले के नेतृत्व में डीआरजी जवानों की टुकड़ी नक्सलियों की घेराबंदी के लिए पांताभेजी, कनराजू गुट्‌टा व भंडारपदर इलाके में भेजी गई। भेजी थाना क्षेत्र के रेगड़गट्‌टा निवासी हड़मा उर्फ सनकु पिछले 19 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय था। उसने 2003 में नक्सली संगठन से जुड़कर साल 2006 तक डीवीसी मेंबर विजय के साथ काम किया। साल 2007-2009 तक दक्षिण बस्तर डिवीजन के कंपनी नंबर 3 में बतौर एरिया कमेटी मेंबर सक्रिय रहा। टीम ने अलसुबह मुठभेड़ में उसे मार गिराया है। 1 पिस्टल, 2 भरमार बंदूक, 10 एसएलआर के जिंदा राउंड, 9 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 जिलेटिन कैप्सूल, 5 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 बैटरी, कोर्डेक्स वायर, पिट्‌ठू बैग, पटाखे, तिरपाल, वर्दी, नक्सली साहित्य, बर्तन व दवाइयां मुठभेड़ स्थल से जवानों ने बरामद किया है।