सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 सितंबर। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चलती ट्रेन में एक रेलवे कर्मचारी की कुछ यात्रियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिहार के बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर एक्सप्रेस में हुई है। मृतक रेलवे कर्मचारी पर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप था। घटना हमसफर एक्सप्रेस की एक AC बोगी में हुई है। पुलिस ने मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की है। जहां मामले में नाबालिग लड़की की मां ने आरोप के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी है वहीं मृतक रेलवे कर्मचारी के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप को लेकर यात्रियों ने प्रशांत कुमार की कई घंटे पिटाई की है। ये मामला लखनऊ से ट्रेन के निकलने के बाद ही सामने आया था, इसके बाद से ही प्रशांत के साथ यात्रियों ने पिटाई शुरू कर दी और ये पिटाई तब तक जारी रखी गई जब तक ट्रेन कानपुर तक नहीं पहुंच गई। बाद में कानपुर स्टेशन में जीआरपी को इस घटना की सूचना दी गई और जीआरपी ने आरोपी प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पास के अस्पताल तक पहुंची। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रशांत कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने जिस 11 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी उसका परिवार बिहार के सिवान से इस ट्रेन में चढ़ा था। जीआरपी के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे AC बोगी के एम-1 कोच में सफर कर रही इस बच्ची के पास प्रशांत कुमार आया तो उसने देखा कि बच्ची की मां अभी शौचालय गई है। इसके बाद उसने बच्ची को अपनी सीट पर उसके साथ चलने को कहा। जब बच्ची उसके साथ उसकी सीट पर पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की। अपने साथ हुई छेड़खानी के बाद बच्ची रोने लगी और बाद में उसने पूरी घटना को अपनी मां को बताई। परिवार के अन्य लोगों ने उस कोच में सवार अन्य लोगों को भी बच्ची के साथ छेड़खानी की जानकारी दी। तब बच्ची के पिता और दादा और सभी यात्रियों ने मिलकर आरोपी रेल कर्मचारी को पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिस समय आरोपी की पिटाई शुरू की गई थी उस दौरान ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग पहुंच चुकी थी। इसके बाद यात्री आरोपी की तब तक पिटाई करते रहे जब तक ट्रेन कानपुर न पहुंच गई। बाद में यात्रियों ने इस घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात पर पहुंची तो पुलिस ने आरोपी रेल कर्मी को हिरासत ले लिया। इसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Big News: हमसफ़र एक्सप्रेस AC कोच में नाबालिग लड़की “Bad Touch” का हुई शिकार 🛑 लखनऊ से कानपुर 100 किलोमीटर तक रेल्वे कर्मचारी को पीटते रहे यात्री, हो गई मौत, हत्या का अपराध दर्ज