दुर्ग 27 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पूरक परीक्षा 2023 का आयोजन 10 अक्टूबर से संभावित है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि इस संबंध में आज विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पूरक परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में डाॅ. पल्टा ने जानकारी दी कि उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शीघ्र पूरक परीक्षा के आयोजन संबंधी आदेश जारी होने की आशा है। आदेश प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय सर्वप्रथम पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल ओपन करेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निरंतर विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट का अवलोकन करना अनिवार्य है।
डाॅ. पटेल के अनुसार क्योंकि पूरक परीक्षा के आयोजन में काफी विलंब हो चुका है तथा पूरक परीक्षा में लगभग 42 हजार विद्यार्थियों के शामिल होने की आशा है तथा अगामी अक्टूबर-नवंबर माह में विभिन्न पर्व के कारण अवकाश भी रहेंगे इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित 10 अक्टूबर से पूरक परीक्षा का टाइम टेबल काॅम्पेक्ट रूप से बनाया जाना प्रस्तावित है अतः पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रतिदिन भी परीक्षा देनी हो सकती है। कुलपति, डाॅ. पल्टा ने सभी पूरक प्राप्त विद्यार्थियों से यह आग्रह किया है कि परीक्षा के आयोजन में अभी भी 15 दिन का समय शेष है अतः विद्यार्थी अपना अध्ययन जारी रखे। विश्वविद्यालय प्रशासन केन्द्रीय मूल्यांकन के जरिये पूरक परीक्षा के परिणाम शीघ्र घोषित करने का प्रयास करेगा।
बैठक में अधिकारियों ने कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा को जानकारी दी कि लगभग सभी विषयों में पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाना हैं अतः प्रतिदिन परीक्षा आयोजन के बावजूद यह पूरक परीक्षा लम्बे समय तक आयोजित होगी। अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या देखते हुए वर्तमान में कुल 23 परीक्षा केन्द्र स्थापित करने के प्रयास जारी है। नियमित विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान न हो इसलिए पूरक परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जाना भी प्रस्तावित है। शासन का आदेश प्राप्त होते ही पूरक परीक्षा की संपूर्ण जानकारी मीडिया के माध्यमों से विद्यार्थियों को दी जायेगी।
बड़ी खबर : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग पूरक परीक्षा 2023, 10 अक्टूबर से, 42 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा