बडी़ खबर- आईजी और एसएसपी समेत चार अफसर हटाए गए, इंटरनेट बंद, पूरा राज्य अलर्ट पर


बडी़ खबर- आईजी और एसएसपी समेत चार अफसर हटाए गए, इंटरनेट बंद, पूरा राज्य अलर्ट पर

चंडीगढ़, 30 अप्रैल। पटियाला में कल खालिस्तान विरोधी मार्च में हुई हिंसा के अगले दिन सरकार ने पटियाला के आईजी राकेश अग्रवाल और एसएसपी नानक सिंह को हटा दिया है, अब मुखविंदर सिंह छीना नए आईजी और दीपक पारिख नए एसएसपी होंगे। सिटी एसपी को हटाकर वजीर सिंह खैहरा को लाया गया है, डीएसपी अशोक कुमार को भी हटा दिया गया है।

गौरतलब हो कि पटियाला हिंसा के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी वीके भावरा की अगुआई में अफसरों को तलब किया। उन्होंने भावरा पर भी नाराजगी जताई और जिम्मेदार अफसरों पर हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए। इसमें पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की जांच होगी।

विदित हो कि यहाँ एक हफ्ते से टकराव के हालात थे, इसके बावजूद पुलिस ने इसे रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए। इस बारे में इंटेलिजेंस विंग ने पुलिस को इनपुट भी दिए थे लेकिन अफसरों ने हल्के में लिया और हालात काबू से बाहर हो गए। हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर पर हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पटियाला में बंद कॉल किया है। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने आज सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक शहर में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी हैं। डोंगल से भी इंटनरेट नहीं चल रहा है। पटियाला में सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कल शाम से आज सुबह तक कर्फ्यू भी लगाया गया था। पूरे पंजाब में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच हिंदू संगठनों ने काली माता मंदिर के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे। हिंदू तखत और शिवसेना हिंदुस्तान की अगुआई में आज सुबह ही कई हिंदू संगठन काली माता मंदिर में इकट्‌ठा हो गए। सभी रोष मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।

इसके बाद उन्होंने काली माता मंदिर के पास ही प्रदर्शन किया। पुलिस ने देर रात शिवसेना (बाल ठाकरे) नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया। सिंगला ही इस खालिस्तान विरोधी मार्च की अगुआई कर रहे थे वहीं दूसर4 तरफ शिवसेना ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया है। कल देर शाम काली माता मंदिर में हिंदू संगठनों की मीटिंग बुलाई गई थी। सिंगला वहां पहुंचे, तो बहस के बाद उनके साथ मारपीट भी की गई। उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई। सिंगला के बेटे के साथ भी लोगों ने मारपीट की थी। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू के विरोध में कल पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च निकाला जाना था। जैसे ही मार्च का पता चला, तो सिख संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद शिवसेना और सिख संगठनों के बीच पत्थरबाजी हुई और तलवारें भी लहराई गईं। हालात इतने बिगड़े की एक एसएचओ जख्मी हो गए। एसएसपी नानक सिंह ने हवाई फायरिंग कर हालात संभाले रहे और देर शाम को जिला मजिस्ट्रेट ने रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था।