सीजी न्यूज ऑनलाइन, 22 अप्रैल। फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पंडित नीलकंठ त्रिपाठी और सुरेश मिश्रा समेत दर्जनों विप्र जनों की शिकायत के बाद दर्ज किया गया। अनुराग ने पिछले दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग किया था। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 व धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार दोपहर हिंदू समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा था।
पंडित नीलकंठ विपाठी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं.. प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंध श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नीलकंठ विहार नहर पारा केलकर बाड़ी स्टेशन रोड रायपुर ने शिकायत में उल्लेखित किया कि 18 अप्रैल को रात्रि 0:13 बजे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने ट्यूटर हैंडल में एवं सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज को दुर्भावना पूर्ण प्रहार के बहाने सनातन परंपरा शुद्ध भारतीय संस्कृति पर कुटिल अधात करते हुए अभद्र अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अपनी टीआरपी बढ़ाने के उद्देश्य से सनातन धर्म की भावनाओं को अधात पहुंचाया है। जिससे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाओं आहत हुई है और मान सम्मान को ठेस पहुंचा है। शिकायत के अवलोकन पर आरोपी के खिलाफ धारा 196, 302 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
