बडी़ खबर 🔵 फिर ईडी का छापा, अब खनिज विभाग राडार में

बडी़ खबर 🔵 फिर ईडी का छापा, अब खनिज विभाग राडार में



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम सुबह धमतरी जिले में खनिज विभाग के दफ्तर में पहुंची और जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि केन्द्रीय एजेंसी ईडी की 5 सदस्यीय टीम खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पहले बजरंग पैकरा के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी थी। माना जा रहा है कि आईटी की टीम से मिले इनपुट्स के आधार पर अब ईडी पैकरा से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले महिने ईडी की टीम ने प्रदेश भर में छापामार कार्रवाई की थी। ईडी की टीम कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके रिश्तेदारों के साथ ही आईएएस अधिकारियों समीर विश्नोई, जेपी मौर्या और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के आलावा कुछ और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। मामले में ईडी ने एक कोल स्कैम का पर्दाफाश करते हुए समीर विश्नोई सहित 3 को गिरफ्तार किया था। बाद में सूर्यकांत तिवारी भी सरेंडर करने कोर्ट पहुंचा था जिसे ईडी टीम ने गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।