बड़ी खबर आई बाहर 🛑 तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल की अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत 👁️‍🗨️ देखिए विडियो और ट्वीट 🛑 महिला आयोग को भी लिखा 🛑 आसित मोदी समेत तीन के हैं नाम

<em>बड़ी खबर आई बाहर 🛑 तारक मेहता के उल्टा चश्मा सीरियल की अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत 👁️‍🗨️ देखिए विडियो और ट्वीट 🛑 महिला आयोग को भी लिखा 🛑 आसित मोदी समेत तीन के हैं नाम</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 12 मई। मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर आसित कुमार मोदी सहित दो अन्य लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि प्रोड्यूसर ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा है कि जेनिफ़र को उनके खराब व्यवहार के लिए शो से जाने के लिए कहा गया था।‌आसित ने कहा कि वो उनके और शो की बदनामी करने के लिए जेनिफर के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल सब टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले इस शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाती रही हैं। जेनिफर ने बताया कि उन्होंने 8 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग और मुंबई पुलिस को अपनी शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने भी उनके यौन उत्पीड़न की कोशिश की। पवई पुलिस थाने के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि उन्हें जेनिफ़र की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में जेनिफ़र ने दावा किया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान आसित मोदी ने कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया।‌ वो कई बार उनसे अशालीन बातें करते थे, लेकिन वो इसे नजरअंदाज कर देती थीं। जेनिफ़र ने कहा है कि मार्च 2019 में सिंगापुर में आसित मोदी ने उन्हें अपने कमरे में बुला कर व्हिस्की पीने का ऑफर दिया था। जेनिफ़र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि “तब मैं चुप रही, लेकिन ये बात अपने साथ काम करने वाले को बता दी थी, ऐसे हालात में वो अक्सर मेरा बचाव करते थे।”


जेनिफ़र ने कहा “चूंकि मेरे ये दोस्त शो के लिए अभी भी काम कर रहे हैं इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। मैंने इस बारे में रमानी से बात की और कहा कि मैं इस शो में काम नहीं कर सकती, इस पर उन्होंने कहा को वो मेरा पेमेंट चार महीने के लिए रोक देंगे।”
उधर तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के प्रोड्यूसर ने कहा है कि चूंकि हमने जेनिफ़र का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था इसलिए वो हम पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं।