रायपुर, 13 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक आदेश जारी करते हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 2022-23 के लिए हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं के आवेदन पत्र शासकीय और अशासकीय संस्थाओं से ऑनलाइन भरने के लिए तारीखों का ऐलान किया है। इसके लिए 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर कोई विद्यार्थी विलंब के साथ आवेदन पत्र भरता है, तो उसे विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है। वहीं विशेष विलंब कर साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्वाध्याय परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाने के संबंध में निर्देश मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में देखे जा सकते हैं।