🔴 हास्टल रूम ले बिलासपुर में ही कर रही थी पढाई
🔴 दोस्त की कार से पालीथिन में लिपटी मिली लाश
🔴 संदेही मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
भिलाई नगर, 19 नवंबर। सेक्टर-7 भिलाई निवासी लापता युवती की छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में चार दिन बाद आज रक्तरंजित लाश मिली है। मामले का खुलासा तब हुआ जब कार की पिछली सीट पर पडी़ लाश की बदबू आस-पास फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदेही युवक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भिलाई की रहने वाली प्रियंका सिंह (24 वर्ष) सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा मन्नू चौक स्थित हॉस्टल में रूम लेकर रहती थी। पिछले चार दिन से उसकी कोई खबर न मिलने पर कोतवाली थाना भिलाई में 15 नवंबर से परेशान उसके परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी।छात्रा के गायब होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स, लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि वह आखिरी बार सिटी फार्मेसी मेडिकल एजेंसी तरफ जाते दिखी थी। ऐसे में पुलिस को पहले से ही मेडिकल स्टोर संचालक
आशीष साहू संदेह था। उससे पूछताछ भी की गई लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। यह भी पता लगा कि छात्रा और आरोपी आशीष साहू के बीच दोस्ती थी। बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। इसी दौरान आरोपी ने उसे स्टाक मार्केट में पैसे लगाने के लिए बोला था, उसकी बातों में आकर युवती ने करीब 17 लाख रुपए उसे दे दिए लेकिन आशीष उसे पैसे नहीं लौटा रहा था, जिससे छात्रा पैसे की मांग कर रही थी। आशंका है कि परेशान होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को तीन दिन तक दुकान में छिपा कर रखा था। इस दौरान वह लगातार दुकान में रूम फ्रेशनर, अगरबत्ती जलाता रहा। लाश को ठिकाने के लिए शुक्रवार की रात उसने लाश पॉलिथिन में लपेट कर अपनी कार की पिछली सीट पर रखा, लेकिन उसे फेंक नहीं पाया। आरोपी ने कार घर के गैराज में छिपाकर रख दी लेकिन आज दोपहर तक आसपास बदबू फैलने लगी। पड़ोसियों पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पूरा पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में प्रेम और रुपयों के लेन-देन की बात सामने आई है। पुलिस पूछताछ जारी है।
एक अन्य मामले में कुम्हारी के ग्राम कंडरका निवासी विश्राम साहू की 16 वर्षीय बेटी 17 नवंबर को दोपहर स्कूल जाने घर से निकली थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके पिता को शंका हुई और वह अपने सभी रिश्तेदारों एवं परिचितों से जानकारी ली लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। आज शनिवार को किसी अनहोनी को भांपते हुए कुम्हारी थाने पहुंच पिता विश्राम साहू ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल थाना कुम्हारी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।